नालंदा पुलिस का साइबर ठगों पर करारा प्रहार, 12 आरोपी गिरफ्तार, ऑफर देकर लोगों को ऐसे बनाते थे शिकार

नालंदा | वैदों कि नगरी कहे जाने वाले कतरीसराय पुलिसिया कार्रवाई से फिर से सुर्खियों में आ गया है। कुछ लालची लोगों ने इसे ठगों की नगरी बना दिया है। इन दिनों पुलिस की कार्यवाई से हड़कंप मचा हुआ है। बताते चले कि कतरीसराय के संगत टोला निवासी अवधेश शर्मा के घर में जीवन फार्मेसी नाम पर साइबर ठगी का धंधा चलाया जा रहा था।

थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन के नेतृत्व में गुप्त सुचना पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान छोटा बड़ा 40 रजिस्टर, 34 कीपैड मोबाइल, 17 स्क्रीन टच मोबाइल, एक लैपटॉप, बैंक पासबुक, दो एटीएम कार्ड तथा ₹69000 नगद, लगभग 100 पार्सल डब्बा, हजारों की संख्या में लिफाफा एवं दवाई का डब्बा समेत सैकड़ों की संख्या में ठगी में प्रयोग होने वाला 200 ऑडरसीट जिसमें ग्राहकों का नाम पता लिखा है , 1100 मनी ऑर्डर फॉर्म तथ ठगी में प्रयोग वाले अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है। छापेमारी के दौरान 12 साइबर ठगों को भी रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।

गुप्त सूत्रों से पता चला है कि आरोपी सफेद दाग का काम कभी नहीं किया है ये सेक्स वर्धक दवाई के साथ इनाम पाओ के साथ साइवर ठगी का भी काम करते है। गिरफ्तार आरोपियों से आर्थिक अपराध इकाई पटना के अधिकारियों द्वारा भी पुछताछ की जा रही है। वहीं डीएसपी सोमनाथ प्रसाद ने बताया की यह लोग जीवन फार्मेसी के नाम पर संगत टोला में साइबर ठगी का धंधा करते थे। जिसकी गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष व राजीव सिंह के नेतृत्व में टीम बनाकर सभी 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment