नालंदा में 11 सितंबर को सिविल कोर्ट में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

बिहारशरीफ | भारत सरकार के द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय लोक अदालत जिसमे ऋण खातों में विशेष छूट का प्रवधान कर समझौता शिविर का आयोजन दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान आगामी शनिवार दिनांक 11 सितम्बर 2021 को होना है। इस परिपेक्ष्य में क्षेत्रीय अधिकारी प्रमोद कुमार जायसवाल एवं सर्टिफिकेट अधिकारी रविकांत कुमार ने बताया कि ऋण मुक्त होने का यह एक सुनहरा अवसर है।

जिसमे ग्राहकों को विशेष छूट प्रदान किया जाता है। उन्होंने एक बार फिर से बैंक के सभी चूककर्ता बकायेदारों से अपील की कि आगामी 11 सितंबर 2021 दिन शनिवार को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होकर बैंक द्वारा दी जाने वाली भारी छूट का लाभ उठाते हुए समझौता के तहत ऋण चुकता करें और भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचें।

इसके लिए न कोई भाग दौड़ न कोई परेशानी, फैसला त्वरित होता है एवं पूर्णत्या मानिकृत भी। आप सभी को इस अवसर का लाभ बढ़-चढ़कर उठाना चाहिए। इस हेतु आज ही अपने नजदीकी शाखा में संपर्क करें एवं योजना का लाभ उठावें।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment