Nalanda. हिलसा के शहरी इलाके में मंगलवार को मुख्यमंत्री विकास मद से निर्मित पटेल भवन समेत पूर्ण हो चुके दस योजनाओं का लोकार्पण किया गया। पटेल भवन के लोकार्पण के मौके पर जदयू नेता की मौजूदगी से दल की दीवार टूटता दिखा। इस मौके पर विधायक अत्रीमुनी उर्फ शक्ति सिंह यादव ने कहा कि विकास मद से निर्मित सभी योजनाएं जनुपयोगी है। योजनओं के क्रियान्वयन से आमजनों को न केवल आवाजाही में सुविधा होगी बल्कि कोई कार्यक्रम में भी सहुलियत होगी।
स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन (एलएईओ) के सहायक अभियंता गंगा प्रसाद ने बताया कि हिलसा के शहरी इलाके में करीब 52 लाख रुपये की राशि से पूर्ण हो चुके दस योजना का लोकार्पण किया गया। इसमें सबसे अधिक राशि से करीब 16 लाख रुपये निर्मित पटेल भवन है। इसके अलावा बजरंगबाग के रामबाबू हाईस्कूल, विद्यापुरी, खोरमपुर, सरस्वती कॉलनी, बिहारी रोड के तेलिया दुर्गास्थान तथा एसबीआई के निकट पीसीसी ढलाई कार्य का लोकार्पण किया गया।
इसके अलावा वार्ड नम्बर 22 एवं 23 में पीसीसी ढलाई एवं मई गांव में सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण किया गया। लोकार्पण के मौके पर जदयू नेता कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया, ललित कुमार, कुंदन कुमार के अलावा राजद के कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश प्रसाद, राहुल कुमार, रामदहीन मुखिया, प्रवेज आलम तथा संजय यादव आदि मौजूद थे।
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।