नालंदा, बिहारशरीफ | ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर यत्र-तत्रबसें रुक जाती हैं. इससे सड़क जाम की समस्या तो होती ही है. साथ ही साथ सड़क दूर्घटनाएं भी होती रहती हैं. इसी समस्या के निराकरण को ले परिवहन विभाग ने नालंदा जिले में 15 गांवों में बस स्टॉप निर्माण करने की स्वीकृति दी है, जिसमें प्रत्येक बस स्टॉप के निर्माण पर एक लाख 90 हजार 300 रुपये खर्च होंगे.
एक माह में निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश
नालंदा जिला परिवहन पदाधिकारी सह सदस्य सचिव सड़क सुरक्षा समिति मनोज कुमार ने जिले में 15 गांवों का चयन कर बस स्टॉप निर्माण कराने के लिये कार्यादेश जारी कर दिया है. बस स्टॉप के कार्यान्वयन एजेंसी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बनाया गया है. एक महीने के भीतर बस स्टॉप निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
गुणवत्ता का ख्याल रखने का सख्त निर्देश
ग्रामीण क्षेत्रों में बस स्टॉप नहीं रहने से बरसात और गर्मी के मौसम में बस के लिए इंतजार करने वाले यत्रियों को काफी परेशानी होती थी. इसे दूर करने के प्रयास में परिवहन विभाग जुट गया है. एक माह के भीतर सभी 5 बस स्टॉप का निर्माण पूर्ण कराने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी गयी है. बस स्टॉप के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल रखने का सख्त निर्देश दिया गया है.
इन स्थानों पर बनेगा बस स्टॉप
बिहारशरीफ : बिहार-बरबीघा पथ में बिस्कुरवा
अस्थावां : NH-82 से बरबीघा पथ में जाना
सरमेरा : SH-78 से सरमेरा पथ में मीरनगर
नूरसराय : बिहारशरीफ-नूरसराय पथ में चंडासी
हरनौत : NH-30A से बाढ़ पथ में पोआरी
रहुई : SH 78 में सोनसा गांव में
राजगीर : NH-82 फोरलेन में हसनपुर
गिरियक : पावापुरी-कतरीसराय पथ में दुर्गापुर
सिलाव : बिहार-राजगीर पथ में कुल
कतरीसराय : कतरीसराय मुख्य मार्ग में कतरी
एकंगरसराय : एकंगरसराय-हिलसा पथ में दनियावां
चंडी : चंडी आरसीडी पथ में भगवानपुर
थरथरी : नूरसराय-हिलसा पथ में थरथरी
परवलपुर : बिहार-एकंगरसराय पथ में मई
नगरनौसा : NH-30A के दनियावां पथ में नगरनौसा
अधिकारीयों का क्या कहना है
जिला परिवहन पदाधिकारी नालंदा, मनोज कुमार बताते है कि ग्रामीण सड़कों में बस स्टॉप का निर्माण कार्य कराना आवश्यक था. इसके लिए फिलहाल ।5 प्रखंडों में निर्माण कार्य कराने की स्वीकृति देने के साथही का्यदिश निर्गत कर दिया गया है. आवश्यकता पड़ने पर और भी जगहों पर बस स्टॉप का निर्माण कराया जायेगा.
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।