बिहारशरीफ | नालंदा जिले में करीब 1 माह से मास्क न पहनने वालों पर गाज गिर रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले दुकानदार भी लगातार कार्रवाई की जद में आ रहे हैं। इसके अलावा वाहन चेकिंग का काम भी हर दिन किया जा रहा है। इस प्रकार जिलेभर में अब तक 9 हजार 726 लोगों से 10 लाख 2 हज़ार रुपये का जुर्माना वसूल गया है।
जिलेभर में कुल 823 दुकानों में छापेमारी कई गयी है। सख्ती का आलम यह रहा कि 1,362 वाहनों की जांचकर उसके चालक से भी जुर्माना वसूल गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के आरोप में दर्जनों दुकानों को सील कर दिया गया। डीएम योगेंद्र सिंह (Nalanda DM) ने बताया कि अभी जांच अभियान को और तेज़ किया जाएगा।
बिहारशरीफ अनुमंडल (Biharsharif News) में 4 हजार 374 लोगों से 2 लाख 18 हजार 700, हिलसा में 3 हजार 280 लोगों से एक लाख 64 हज़ार और राजगीर में 2 हजार 72 लोगों से एक लाख 3 हज़ार 600 रुपया जुर्माना वसूला गया है। (Biharsharif News) बिहारशरीफ अनुमंडल में 697, हिलसा में 16 और राजगीर के 110 दुकानों में छापेमारी की गई। इस दौरान जिलेभर में 1362 वाहनों की जांच कर एक लाख दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
डीएम (Nalanda DM) ने बताया कि जब तक लोग मास्क लगाने के प्रति अभ्यस्त नहीं हो जाते, यह अभियान चलता रहेगा। मास्क न लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर पाने की वजह से ही लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसको कंट्रोल करने के लिए जांच अभियान चलता रहेगा। इसमें और अधिक तेज़ी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है।
Nalanda News से जुड़े, ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।