बिहारशरीफ। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जिले में पोखर-आहर-पईन का जीर्णोद्धार कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके तहत नालंदा के नूरसराय प्रखंड के जगदीशपुर-तियारी, नारी, मथुरापुर में आहर-पइन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य किया जा रहा है।
इस योजना के अंतर्गत आहर-पईन की कुल लंबाई 32.13 किलोमीटर है। 6 कलवर्ट एवं चार आउटलेट का निर्माण कार्य किया जाना है। योजना की सिंचाई क्षमता 325 हेक्टेयर है। लघु जल संसाधन विभाग के अपर सचिव गोपाल मीणा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जगदीशपुर-तियारी- नारी- मथुरापुर आहर पईन सिंचाई योजना की कुल प्राक्कलित राशि 463.999 लाख रुपये है।
इस आहर-पइन में पिछले 20 -25 वर्षों से जीर्णोद्धार का कार्य नहीं होने के कारण यह मृत अवस्था में था। इस योजना से लगभग 14 किलोमीटर अतिक्रमण कर ग्रामीणों द्वारा खेती की जा रही थी, जिसे जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराकर मृत पइन का जीर्णोद्धार कार्य कराया जा रहा है।
वर्तमान में दिन रात काम किये जा रहे हैं। जीर्णोद्धार का कार्य पूरा हो जाने पर जगदीशपुर-तियारी पंचायत के चार गांवों जगदीशपुर, तियारी, नारी एवं मथुरापुर के लगभग 4000 जनसंख्या प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होगी। योजना का कार्य पूर्ण होने पर मॉनसून मौसम में इस पईन एवं आहर से 325 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जायेगी।
इस योजना में पोखर से निकाली गयी मिट्टी से मेढ़ का निर्माण कार्य किया जायेगा। इस मेढ़ पर पौधारोपण का कार्य भी किया जाना है। जगदीशपुर, तियारी, नारी व मथुरापुर आहर-पइन सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार का कार्य संवेदक प्रमोद कुमार के द्वारा किया जा रहा है। इस योजना पर लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, इस योजना को पूर्ण करने की तिथि 15 जून 2020 निर्धारित है।