बिहारशरीफ। नालंदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत काफी दयनीय है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। इसे दुरुस्त करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग जिले के सात प्रखंडों की आठ सड़कों को कायाकल्प कर चकाचक करने की कवायद शुरू कर दी है।
इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इन सड़कों का निर्माण कार्य दिसंबर के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन सड़कों के निर्माण पर 995 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे, जिससे करीब 12 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।
किन-किन प्रखंडों में बनेंगी सड़कें
राजगीर, हिलसा, इस्लामपुर, करायपरशुराय, एकंगरसराय, अस्थावां व हरनौत प्रखंड में सड़कों का निर्माण हो रहा है। करायपरशुराय, एकंगरसराय, राजगीर प्रखंड में आयुध कारखाना, बाइपास रोड से डिग्री कॉलेज तक की सड़क का निर्माण होगा।

सड़कों की मरम्मत पर खर्च होंगे 145 लाख रुपये
इस पर करीब 145 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं, हिलसा प्रखंड के सिपारा आरडब्ल्यूडी पथ से हसन चौक तक की 1.2 किलोमीटर लंबी सड़कें बनायी जायेंगी, जिस पर 115 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं, अस्थावां प्रखंड के नोआवां से सरबहदी उच्च स्तरीय पुल तक का पहुंच पथ का निर्माण किया जायेगा, जिसकी लंबाई करीब दो किलोमीटर होगी। इस पर 45 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।
दिसंबर तक इन सड़कों पर यातायात हो जायेगा चालू
रामेश्वर प्रसाद सिंह, कार्यपलक अभियंता, (ग्रामीण कार्य विभाग हरनौत डिवीजन) कहते हैं कि ग्रामीण सड़कों की हालत काफी दयनीय थी, जिसकी कायाकल्प करते हुए चकाचक करने की जिम्मेदारी विभाग को दी गयी है । इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इन सड़कों के निर्माण पर करीब 995 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे, जिससे करीब 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा । सब कुछ ठीक रहा और मौसम ने साथ दिया, तो दिसंबर के अंत तक सभी सड़कों पर आवागमन शुरू हो जायेगा ।
Private college balo ko kyu nahi credit card mil rhi hy ye humlogo ke saath bahut galt ho rhi hy
Mai apne adarniye CM Nitish Kumar jii se namen nibedan ke saath khata hu ki jald se jald punha private college balo ke liye credit card chalu ker de