डीएलएड : परीक्षा 24 जुलाई से, नालंदा में बने 6 केन्द्र

बिहारशरीफ । बिना ट्रेनिंग शिक्षक बने लोगों को दो वर्षीय डीएलएड की परीक्षा पास करनी पड़ती है। प्रशिक्षण सत्र 2019-21 के पहले साल की थ्योरी परीक्षा 24 से 29 जुलाई तक होगी। इसके लिए जिले में 6 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इसी तरह, दूसरे वर्ष की सैद्धांतिक परीक्षा 4 से 7 अगस्त तक होगी। इसके लिए 5 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

सत्र 2019-21 के परीक्षा केन्द्र

स्कूल/कॉलेज के नामक्षमता
नेशनल हाईस्कूल, शेखाना350
आदर्श हाईस्कूल, बिहारशरीफ350
एसएस बालिका हाईस्कूल300
बिहार टाउन हाईस्कूल250
पीएल साहू हाईस्कूल250
जवाहर कन्या हाईस्कूल250
टोटल1750

वैश्विक महामारी से बचाव के लिए दो परीक्षार्थियों के बीच की दूरी 2 गज तय की गयी है। साथ ही, लॉकडाउन की अन्य शर्तों का भी पालन करना होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नकल रहित परीक्षा की तैयारी परवान पर है। किसी भी सूरत में परीक्षा में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment