धोखे से पत्नी को जहरीला चाय पिलाया, थाना पहुंच हुई बेहोश, VIMS रेफर

दीपक विश्वकर्मा | नालंदा में पति की हैवानियत देखने को मिली, जहां पति द्वारा जहर खिलाने के बाद महिला थाने पहुंची तो उसकी हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर उल्टियां करने लगी। जिससे थाने के समीप उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक पीड़िता थाने के समीप बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।

महिला की हालत बिगड़ते ही थाने में मौजूद महिला पुलिस उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल लेकर आए जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे विम्स रेफर कर दिया। पीड़िता सुलेखा देवी का कहना है कि बदचलन का आरोप लगाते हुए उसके ससुराल वालों ने बेरहमी से पिटाई की और उसके बाद उसके पति ने धोखे से चाय में जहर दे दिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई। जहर देने के बाद उसका पति घर से भाग गया।

उसके बाद इसके पेट में दर्द होने लगी। दवा खाने के बाद भी जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो कुछ अनहोनी समझ कर वह महिला थाने पहुंच गई। जहां बेहोश होकर उल्टियां करने लगी। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। महिला ने बताया उसका ससुराल नूरसराय थाना इलाके के गोसाई बीघा गांव है। उसके पति ने सोहसराय के आशा नगर किराए के मकान में लाया था जहां उसके साथ यह घटना घटी।

Share on:

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment