दीपक विश्वकर्मा | बिहारशरीफ के कॉलेज रोड बारादरी स्थित एसजी हॉस्पिटल में पिछले 2 माह के दौरान 45 लोगों ने कोरोना की जंग जीती है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए डॉक्टर आर के दिवाकर ने बताया कि अगर मरीज का सही तरीके से इलाज किया जाए तो निश्चित तौर पर कोरोना की वह जंग जीत सकता है। उन्होंने बताया कि अब तक जो भी मरीज हमारे हॉस्पिटल में आए हैं वह ठीक होकर गए हैं।
उन्होंने कहा कि आज भी एक व्यक्ति कोरोना की जंग जीत कर घर जा रहे हैं। जबकि दूसरे व्यक्ति को कल रिलीज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोरोना है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सही वक्त पर सही दवाइयों का डोज उनके खानपान की सही देखभाल होने से मरीज जल्द ठीक हो जाते हैं। कुछ मरीजों को ठीक होने में समय जरूर लगता है मगर वे भी ठीक हो जाते हैं।
साथ ही उन्होंने कोरोना वैश्विक महामारी के दौर मे लोगों को वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से एकमात्र बचाव वैक्सीनेशन है। इसीलिए हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लेना चाहिए ताकि संभावित तीसरी लहर से वे लोग सुरक्षित रह सके।