इनरव्हील क्लब ऑफ बिहारशरीफ और नवादा इनरव्हील क्लब का वार्षिक अधिवेशन राजगीर में संपन्न

दीपक विश्वकर्मा | इनरव्हील क्लब बिहार शरीफ और इनरव्हील क्लब नवादा का वार्षिक अधिवेशन राजगीर स्थित इंडो हॉक्के कम्युनिटी हॉल में संपन्न हो गया। इसमें 1 वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन पूनम ठाकुर इनरव्हील के सदस्यों की काफी सराहना की।

उन्होंने क्लब गोल SHEROES के बारे में बताया एवं स्त्री शक्ति से परिचय भी करवाया एवं उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब बिहारशरीफ के सदस्यों में सामाजिक कार्य करने की जज्बा है। वहीं इनरव्हील क्लब बिहार शरीफ की अध्यक्षा मंजू प्रकाश ने बताया कि लगातार क्लब सेवा के प्रति जागरूक रहा है। वहीं विगत दिनों कई सामाजिक कार्य किए गए हैं जिसमें पौधारोपण, ब्लीचिंग पाउडर डिस्ट्रीब्यूशन, सैनिटाइजर मशीन का इंस्टॉलेशन, स्तनपान दिवस इत्यादि कई कार्य शामिल हैं।

Nalanda News - नालंदा न्यूज़ | Nalanda News in Hindi, नालंदा समाचार, Latest Nalanda Hindi News

अध्यक्षा मंजु प्रकाश जी ने आगे की कार्यशैली का भी विवरण दिया। उन्होंने कहा कि नारि शक्ति के तहत ज़रूरत मंद महिलाओं की मदद तथा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जैसे कार्यक्रम, बृद्धाश्रम , अनाथालय एवं पर्यावरण के हित में ढेर सारी कार्य योजना बनाई गई है जिसपर पूरा वर्ष ईनरव्हील क्लब बिहारशरीफ हर साल की भाँति कार्य करता रहेगा ।

कार्यक्रम में सचिव रश्मि दास, शिवानी नंदिनी, संजना जोसेफ, रूबी, रश्मि रानी, डॉ सुनीति सिन्हा, नीरजा कुमारी, रचना दिनेश, मधु कंचन, डॉ प्रीति रंजना, अल्का , अंजुप्रकाश, भावना वर्मा, किरण, माला सिन्हा,अमिता, सुमन एवं समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment