दीपक विश्वकर्मा | शुक्रवार को लायंस क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा आईएमए भवन से साइकिल जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें शहर के प्रख्यात चिकित्सकों और क्लब के सदस्यों ने हिस्सा लिया। साइकिल रैली आईएमए भवन से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया। रैली का नेतृत्व करते हुए लायंस क्लब ऑफ़ बिहार शरीफ के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी ने बताया कि साइकिल रैली का एक ही मकसद है पर्यावरण को बचाया जाए और स्वास्थ्य के प्रति लोगो को सचेत किया जाए।
उन्होंने कहा कि यदि हम लोग साइकिल चलाते हैं तो पर्यावरण के लिए और हेल्थ दोनों के लिए भी अच्छा है। उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से लोग न केवल सेहतमंद रहेंगे बल्कि पर्यावरण की दृष्टिकोण से भी बेहतर है। इस मौके पर प्रख्यात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम बिहारी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में आम लोगों की दिनचर्या बिगड़ चुकी है ऐसे परिवेश में लोग अगर साइकिल चलाएं तो जिन लोगों को भी बीपी शुगर या हॉट सहित कोई अन्य बीमारी है तो इसमें उन को लाभ मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि साइकिल चलाने से देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका अनुकूल असर पड़ेगा। वही शहर के सर्जन डॉ बालमुकुंद प्रसाद ने साइकिल चलाना न केवल सेहतमंद बताया बल्कि पर्यावरण के भी दृष्टिकोण से साइकिल चलाना अपने दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। साइकिल रैली आईएमए भवन से निकलकर करीब 5 किलोमीटर तक शहर में भ्रमण किया और लोगों को पर्यावरण और सेहत के प्रति संदेश से दिया।