रक्षाबंधन के मौके पर डाक विभाग की महिला कर्मी जवानों को बांधेंगी रक्षा सूत्र

दीपक विश्वकर्मा | नालंदा मंडल के डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने रक्षाबंधन के मौके पर एक बड़ी पहल की है। उन्होंने सीआरपीएफ कैंप राजगीर के जवानों को रक्षा सूत्र बंधवाने का निर्णय लिया है। उक्त बातों की जानकारी डाक अधीक्षक उदय भान सिंह ने बिहार शरीफ प्रधान डाकघर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में दी।

उन्होंने कहा कि राजगीर सीआरपीएफ कैंप में देश के कई प्रदेशों के जवान वहां मौजूद है और वह रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों के पास नहीं जा सकेंगे। ऐसे में हमने निर्णय लिया है कि रक्षाबंधन के दिन पूरे नालंदा जिले के महिला डाक कर्मी राजगीर जाकर उन जवानों की कलाई में रक्षा सूत्र बांधने का काम करेंगी।

साथ ही उन्होंने बताया कि डाक विभाग ने एक और पहल करते हुए एक लिफाफा जारी किया है जिसकी कीमत ₹15 है उस लिफाफे में कोई भी बहन राजगीर सीआरपीएफ कैंप के उन जवानों को राखियां भेज सकती हैं।  उन्होंने कहा कि यह डाक विभाग की एक पहल है ताकि देश की रक्षा करने वाले जवानों हौसले को बुलंद किया जा सके।

Share on:

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment