दीपक विश्वकर्मा | सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ नालंदा के एनसीसी कैडेट सुमन राज ने। बिहार शरीफ के 25 वर्षीय निवासी सोनाली कुमारी को A+रक्त की अत्यधिक आवश्यकता थी A+ ब्लड ग्रुप मिल नहीं रहा था इसकी खबर सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ के एनसीसी कैडेटों को लगी।
सभी कैडेटों ने अपने सभी मित्रों को फोन कर ए पॉजिटिव रक्त वाले कैरेक्टर सुमन राज से संपर्क किया सुमन राज ने तुरंत अपनी सहमति दी और ब्लड बैंक बिहार शरीफ सदर अस्पताल में जाकर उन्होंने रक्तदान कर सोनाली कुमारी की जान बचाई। एनसीसी कैडेट सुमन राज ने कहा कि हमारे कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र रजक एवं एनसीसी ऑफिसर डॉ शशिकांत कुमार टोनी सर के प्रेरणा से हम लोग हमेशा रक्तदान करते रहे हैं। जब भी किसी को जरूरत होती है हमारे एनसीसी कैडेट मित्रों में कोई ना कोई आगे आकर रक्तदान कर हम लोग किसी ना किसी की जान बचाते हैं।
इसकी खबर मिलता है प्राचार्य डॉ जितेंद्र रजक ने इस पुण्य कार्य के लिए और मानवता को जिंदा रखने के लिए, अपने खून से किसी की जान बचाने के लिए सुमन राज को बधाई दी एवं कहा कि आने वाले 15 अगस्त को सर्टिफिकेट और मेडल देकर कॉलेज इन्हें सम्मानित करेगी।
प्राचार्य डॉ जितेंद्र रजक ने कहा कि हमारे एनसीसी कैडेट हर विकट परिस्थिति में समाज और देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं चाहे कोरोना काल हो, बाढ़ सुखाड़, पल्स पोलियो अभियान, दहेज प्रथा बाल विवाह जैसे कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रचार-प्रसार हो, हर मोर्चे पर एनसीसी कैडेट बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं हमें गर्व है अपने एनसीसी कैडेटों पर जो हमेशा बार-बार और लगातार समाज में रक्त की जरूरतों को कैंप लगाकर या ब्लड बैंक जाकर रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाते हैं। उन्होंने सभी कैडेटों और युवाओं से आवाहन किया कि रक्तदान महादान है इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले।