ऋषिकेश राज | बिहारशरीफ के लोकप्रिय विद्यालयों में शुमार किये जाने वाले K.K. Public School को अब C.B.S.E से कक्षा 12वीं तक की मान्यता मिल गई है। बिहार तथा झारखंड के जाने माने शिक्षाविद् तथा के० के० विश्वविद्यालय के संस्थापक ई० रवि चौधरी ने K.K. Public School को 10+2 की मान्यता मिलने पर पुरे के.के. परिवार को हार्दिक बधाई दी है। संस्थान के निदेशक ई० रविशंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि K.K विश्वविद्यालय परिसर के अंदर ही K.K. Public School अवस्थित है। अब KK Group एक ही कैंपस के अंदर K.G से P.G और P.HD तक की सुविधा प्रदान करने वाला बिहार-झारखंड का एक मात्र संस्थान बन गया है।
K.K. Public School के प्राचार्या श्रीमती महुआ सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता के लिए ही जाना जाता है, अब जबकि हमें 10+2 की मान्यता मिल गई है तो हम छात्रों को 11वीं तथा 12वीं की भी पढ़ाई करायेंगे। शैक्षणिक सत्र 2022 से हम कक्षा 11वीं में भी छात्रों का नामांकन लेंगे। आज से इस क्षेत्र के छात्रों तथा अभिभावकों की चीरप्रतिक्षित माँग पुरी हो गई है। अब छात्र हमारे संस्थान से 10वीं कक्षा के बाद 11वीं और 12वीं की भी पढाई भी कर सकते हैं। शिक्षा शैक्षिक गुणवत्ता, अनुशासन ही हमारी पहचान रही है। K.K. Public School का यही ध्येय है, और हम अब कक्षा 10वीं के बाद 11वीं तथा 12वीं के छात्रों को भी इस ध्येय के साथ आगे ले जाएँगे।