बिहारशरीफ | स्मार्ट सिटी (Biharsharif Smart City) के तहत धनेश्वरघाट तालाब (Dhaneshwar Ghat Biharsharif) का जीर्णोद्वार का कार्य 1.20 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद शहखासियों को छठपूजा के अवसर पर अर्घ्य देने में सहूलियत होगी। इस तालाब के जीर्णोद्धार पर स्मार्ट सिटी के तहत 1 करोड़ 20 लाख खर्च किया गया है।
एक वर्ष में इस तालाब का सौंदर्यीकरण कर लेने का लक्ष्य रखा गया था। लघु सिंचाई विभाग को इस तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए कार्य एजेंसी बनायी गयी थी। धनेश्वर घाट तालाब (Dhaneshwar Ghat Pond) के सौंदर्यीकरण कार्य के साथ ही वहां कैंटीन, पुरुष व महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, बैठने की व्यवस्था, विभन्न प्रकार के फूल-पौधे, एलइडी लाइट लगाने के साथ ही प्रवेश द्वार का निर्माण कराया गया है।

धनेश्वर घाट तालाब मे सीढ़ियों पर लगायी गयी हैं LED लाइटें
यहां आने वाले आगंतुकों के लिए कैंटीन की व्यवस्था की गयी है तथा पर्याप्त सीटिंग एरिया की व्यवस्था की गयी है। तालाब की सीढ़ियों में एलईडी लाइंटें लगायी गयी हैं जिससे इसकी सुंदरता में निखार या गया है। धनेश्वरघाट तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य लगभग समाप्त होने की स्थिति में है। जल्द ही इस तालाब को आमजनों केलिए खोलने की तैयारी पूरी कर ली जायेगी। स्मार्ट सिटी के पीआरडी संतोष कुमार ने बताया कि तालाब का सौंदर्यीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
तालाब में क्या होगी व्यवस्था
हाईमास्क लाइट, डेकोरेटिव लाइट, डेकोरेटिव बेंच, सेंटर फाउंटेंन, फ्लोटिंग फाउंटेन, अंडर वाटर लाइट, आरएमटी हैंड रेलिंग, चेजिंग रूम, प्रवेश द्वार, निकास द्वार, पथवे एरिया, बाउंड्रीवॉल ।
Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।