नालंदा (दीपक विश्वकर्मा) | कोरोना वैश्विक महामारी पर अंकुश लगाने के लिए जहां स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह जुटा है वहीं ग्रामीण एवं नगर विकास परिषद ने परवलपुर प्रखंड (Parwalpur Block) में टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। इसी अभियान के तहत सोमवार को परवलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रथ निकाली गई।
रथ को परवलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Parwalpur Primary Health Centre) के चिकित्सा प्रभारी डॉ मनीष और ग्रामीण एवं नगर विकास परिषद के महासचिव राम किशोर प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महासचिव राम किशोर प्रसाद सिंह ने बताया कि यह जागरूकता रथ लगातार गांव गांव जाकर लोगों को कोविड से बचाव के उपाय तथा टीकाकरण की सूचनाओं का प्रचार-प्रसार करती रहेगी और साथ-साथ वैसे व्यक्ति जो कोविड का टीका नहीं लिए हैं उनसे कोविड का टीका लेने के लिए अपील की जाएगी।
चिकित्सा प्रभारी डॉ मनीष ने संस्थान द्वारा किये जा रहे प्रयास की सराहना की। उन्होंने बताया कि कोविड टीका गर्भवती महिला एवं जो महिला बच्चे को दूध पिला रही है उनके लिए भी लाभकारी है। उनके बच्चे पर इसका कोई बुरा असर नहीं पड़ता है।
दरअसल इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि वैसे व्यक्ति जो कोविड का टीका नहीं लगवाएं है या फिर जो किसी भी कारण से टीका लेने से वंचित हैं उनका टीकाकरण किया जाए। इसके लिए संस्था के स्वयंसेवकों की टीम गांव गांव में जाकर प्रत्येक घर के एक-एक व्यक्ति से मिलकर कोविड का टीका लेने के लिए प्रेरित करेगी।
ग्रामीणों को टीका लेने के लिए प्रेरित के साथ-साथ टीकाकरण से जुड़े हुए गलत ग्रंथियों को भी दूर करने का काम स्वयंसेवकों द्वारा किया जा जाएगा। इस मौके पर संस्थान की पूरी टीम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परवलपुर (Parwalpur Primary Health Centre) के बीएचएम सत्यम शिवम, बीसीएम संजय कुमार एवं अन्य कार्यकर्ताओं की टीम मौजूद थे।
Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।