नालंदा: शहर में चल रहे आपदा राहत केंद्र आज से बंद, नगर आयुक्त ने दी जानकारी

बिहारशरीफ । कोरोना महामारी से बचाव को ले लॉकडाउन के दौरान शहर के गरीब- गुरबों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए शहर में 22 आपदा राहत केंद्र चलाये जा रहे हैं. अनलॉक-1 में बुधवार से शहर में संचालित सभी आपदा राहत केंद्र बंद हो जायेंगे। लॉकडाउन के दौरान नगर निगम द्वारा लोगों के कल्याण के लिए किये गये कार्यों की जानकारी देने के लिए मीडिया ब्रीफिंग की। इसमें उन्होंने बताया कि शहर के 22 आपदा राहत केंद्रों में मंगलवार की शाम तक दोनों पालियों में 3.45 लाख लोगों ने भोजन किया। बिहारशरीफ स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले छात्रों व श्रमिकों के साथ ही उनके सामान ट्रेनों व उन्हें ले जाने वाली बसों का सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। स्टेशन परिसर की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन करने का काम भी किया गया।

5044 परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की पूरी की प्रक्रिया

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के आलोक में राशन कार्ड विहीन सुयोग्य परिवारों का सर्वेक्षण कराकर 5044 परिवारों को कार्ड उपलब्ध कराने की प्रक्रिया पूरी की गयी। नगर निगम क्षेत्र एवं उसके आसपास 15 कोरेंटिन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर एवं वाहन कोषांग की दोनों पालियों में प्रतिदिन पूर्ण सफाई व सैनिटाइजेशन कार्य किया गया।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment