बिहारशरीफ | कोरोना के लंबे लॉकडाउन के बाद अब जिले के कॉलेजों में लगे ताले धीरे-धीरे खुलने लगे हैं. सोमवार से Magadh University अंतर्गत डिग्री पार्ट श्री का परीक्षा फॉर्म भरने का कार्य शुरू होने से सभी डिग्री कॉलेजों के कार्यालय कार्य करने लगे हैं. विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री पार्ट श्री का परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए 30 जून तक की तिथि निर्धारित की गयी है.
विद्यार्थी विलंब शुल्क के साथ 04 जुलाई तक अपना परीक्षा प्रपत्र जमा कर सकते हैं. कॉलेजों में विद्यार्थियों की चहलकदमी बढ़ने की उम्मीद से कॉलेजों में सोशल डिस्टैंसिंग का ख्याल रखने की रणनीति बनायी जा रही है. कई कॉलेजों द्वारा प्रवेश द्वार पर ही हर आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने की भी तैयारी की जा रही है. कॉलेजों में हाथ धोने के लिए साबुन तथा सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जा रही है.
बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा होगा परीक्षा थुल्क
मगध विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष परीक्षा प्रपत्र तथा शुल्क आदि ऑनलाइन जमा कराने का निर्देश दिया गया है. ऑनलाइन जमा कराने के बाद परीक्षा शुल्क बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा कराया जायेगा. परीक्षा प्रपत्र संबंधी सभी कागजात विश्वविद्यालय में जमा कराना होगा.
असंबद्ध कॉलेज का फॉर्म अंगीभूत कॉलेजों से
असंबद्ध महाविद्यालय में छात्रों का परीक्षा प्रपत्र अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के माध्यम से जमा कराया जायेगा. इसके लिए असंबद्ध कॉलेज अपने टैग कॉलेजों के माध्यम से विद्यार्थियों का परीक्षा प्रपत्र जमा करा सकेंगे.