दीपक विश्वकर्मा | भागन बिगहा कैम्पस में गुरुवार को डॉक्टर अभिजीत गौतम विश्वविद्यालय, शांतिदूत अस्पताल और गौतम कॉलेज तीनो का एक साथ लोकार्पण किया गया। इन तीनों संस्थानों के भवनों का लोकार्पण विधिवत पूजा-अर्चना से गौतम ग्रुप के अध्यक्ष डॉ अजीत कुमार गौतम के द्वारा की गई।
इस मौके पर डॉ अभिजीत ने कहा कि हमारे ग्रुप की कड़ी में 3 संस्थान आज और जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा के छात्र छात्राओं को दूसरे प्रदेशों का सहारा न ले लेना पड़े और इसी उद्देश्य से इन संस्थानों की शुरुआत की गई है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य गौतम ,शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय कुमार, शांतिदूत अस्पताल के प्रभारी डॉ नीतीश कुमार, डॉ प्रमोद, डॉ वरुण, डीपी सिंह इंस्टिट्यूट के प्रभारी, आरपी सिंह डीपी सिंह, इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन नर्सिंग की प्राचार्य सुश्री सेंचुरी, जीआईएमटी की प्राचार्य सुश्री अंडोना, गौतम ग्रुप के सचिव त्रिपुरारी, कैंपस प्रभारी विकास किशोर, एचआर नवीन, पंकज, शैलेंद्र के अलावे कॉलेज के समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद थे। पूजन के बाद भोज का आयोजन किया गया।