नालंदा | बिहारशरीफ नगर निगम (Biharsharif Nagar Nigam) के कर्मियों व अधिकारियों के कोरोना की चपेट में आने से सभी तरह के विकास कार्य ठप पड़ गये हैं. सफाईकर्मियों के भी Corona Positive पाये जाने से शहर में सफाई का कार्य भी थोड़ा प्रभावित हुआ है. नगर निगम के उप नगर आयुक्त से लेकर प्रधान सहायक, दैनिक कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, कई वार्ड जमादार, एक चालक, एक स्मार्ट सिटी की महिला कर्मी, उनका खानशामा आदि अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.
करीब एक दर्जन कर्मियों के कोरोना की चपेट में आने से नगर निगम के सारे कार्य ठप पढ़े हुए हैं. नगर निगम के कई अधिकारी नगर निगम कार्यलय व कर्मी होम आइसोलेशन में हैं. इसके कारण नगर निगम के सभी विकास कार्य रुके पड़े हैं. शहर की सफाई व्यवस्था केवल चल रही है. इसकी वजह से कार्य करा चुके नगर निगम के संवेदकों का भुगतान भी रुका पड़ा है.
सफाईकर्मी व स्मार्ट सिटी के कर्मी भी चपेट में
उप नगर आयुक्त (Deputy Municipal Commissioner) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके साथ बैठकों में शामिल होने वाले कर्मियों द्वारा Corona Test कराये जने की मांग की जा रही है. नगर निगम क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदारों का कहना है कि वे लोग भी उप नगर आयुक्त के साथ हुई बैठक में शामिल हुए थे.
इसलिए उन्हें भी कोरोना टेस्ट कराया जाये. एक साथ नगर निगम के इतनी बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मियों के पॉजिटिव पाये जाने से अन्य कर्मी होम आइसोलेशन में चले गये हैं. नगर निगम को सैनिटाइज करने का काम लगातार किया जा रहा है. अक्सर चहल-पहल रहने वाले नगर निगम कार्यालय में इन दिनों इक्का- दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं.