नालंदा जिले के रहुई थाना (Rahui Police Station) क्षेत्र इलाके के भदवा गांव (Bhadwa Village) के पास एक अधेड़ व्यक्ति को गांव के ही बदमाशों ने लाठी डंडे से मार (Middle-aged man injured by beating in Nalanda) कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। जख्मी व्यक्ति थाना क्षेत्र के मंदिरपुर गांव (Mandirpur Village) के निवासी नरेश यादव के 40 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बताया जा रहा है।
जख्मी नीतीश कुमार ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति से जमीन विवाद (Land Dispute in Nalanda) को लेकर झगड़ा हुआ था, उसके बाद मामला शांत हो गया। लेकिन वो आज बुधवार को किसी काम के सिलसिले से भदवा गाँव की तरफ जा रहे थे, तभी गांव के ही 4-5 की संख्या में बदमाशों ने आकर उन पर लाठी डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के अंजाम देने के बाद बदमाशों मौके पर से फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट तालाब का 1 करोड़ 20 लाख की लागत से हुआ सौंदर्यीकरण, जानिए क्या होगी व्यवस्था
वहां पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से रहुई सामुदायिक प्राथमिक चिकित्सा केंद्र (Rahui Primary Health Center) लाया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल (Biharsharif Sadar Hospital) रेफर कर दिया गया है। सूचना पाकर रहुई थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने घायल व्यक्ति से पूछताछ के बाद जांच की प्रक्रिया में जुट गई हैं। वहीं स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस उपलब्ध नहीं रहने के कारण घायल व्यक्ति को आनन-फानन में टैंपू से ही इलाज के लिए बिहा शरीफ भेज दिया गया।
Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।
नालंदा रिपोर्टर टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।