नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत करने पर मर्डर.. जानिए पूरा मामला

रहुई। मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में अब तक नल जल योजना में घोटाले और गड़बड़ी की बात सामने आती रही है लेकिन अब इस नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत करने पर उसे मौत की सजा दे दी गई।

क्या है पूरा मामला

नालंदा के रहुई में देर रात एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या की कर दी गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि संतोष कुमार ने मई फरीदा पंचायत के वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य के द्वारा किए गए नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायत अधिकारियों से की थी।

शिकायत करने के उपरांत उस इलाके में पदाधिकारियों के द्वारा नल जल योजना की जांच भी की गई थी। लेकिन नल जल योजना में शिकायत अधिकारियों से संतोष कुमार को महंगा पड़ गया।

जांच से आक्रोशित वार्ड सदस्य पति दयानंद कुमार ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर घर पर चढ़कर संतोष कुमार को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में हलचल मच गई। फिलहाल मौके पर डीएसपी विधि व्यवस्था रहुई थानाध्यक्ष पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए है। इस घटना को लेकर डीएसपी विधि व्यवस्था बोलने से बचते नजर आए।

नालंदा से ऋषिकेश राज की रिपोर्ट

Share on:

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment