नालंदा न्यूज़ । सात निश्चय योजना में गांवों में नल जल एवं पक्की नाली गली निर्माण कार्य को पूरा करने की जिम्मेदारी पंचायत राज विभाग को मिली है। इसके तहत पंचायतों के 2146 वार्डों के हर घर में नल का जल पहुंचाना है, जिसमें 2078 वार्डों में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष 68 वार्डो 15 जुन तक कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है, ताकि गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या ग्रामीणों को नहीं हो।
15 जून तक नल-जल योजना का कार्य पूर्ण करने का निर्देश
पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने जिले के सभी 2146 वार्डो में 15 जून तक नल जल योजना का कार्य पूर्ण करने का सख्त निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया गया है। चार प्रखंडों के सभी वार्डों के हर घर में नल का जल कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
कुछ प्रखंडों के वार्डों में कार्य पूरा नहीं
जिसमें बिंद, करायपरशुराय, कतरीसराय एवं राजगीर प्रखंड में नल जल योजना कार्य की शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। जबकि रहुई, थरथरी, सरमेरा, गिरियक प्रखंडों में एक-एक वार्ड का कार्य शेष बच गया है। जबकि कई ऐसे प्रखंड हैं, जहां आठ से दस वाड्डों में कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। नल जल योजना का कार्य पूर्ण कराने के लिये पंचायतों के खातों में राशि की कोई कमी नहीं है।
वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति को सख्त निर्देश दिया गया है कि 15 जून तक हर हाल में नल जल योजना का कार्य पूर्ण कराएं।
क्या कहतें हैं अधिकारी
जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो. शोएब ने बताया कि लॉकडाउन लागु होने के बाद नल जल योजना का कार्य बंद हो गया था। फिर लॉकडाउन के दौरान ही सरकार से मिले आदेश के बाद कार्य शुरू कराया गया। फिर भी अभी तक 68 वार्ड में नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।
उन्होंने बताया कि 15 जून तक जिले के सभी 2146 वार्डों में नल जल योजना का कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। प्रखंड से लेकर जिला स्तर तक लगातार कार्यों की मॉनीटरिंग की जा रही है। ग्रामीणों को अब पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।