बिहारशरीफ । जिले के सैकड़ों शिक्षक अपने वेतन भुगतान में त्रुटि को सुधारने के लिए अक्सर जिला शिक्षा कार्यालय का चक्कर काठते रहते हैं। ऐसे शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए डीइओ मनोज कुमार की पहल पर डीपीओ स्थापना अरिंजय कुमार द्वारा अनुमंडलवार तिथि की घोषणा कर दी गयी है।
जानिए कब होगा वेतन त्रुटि में सुधार
वित्तीय वर्ष 2020-21 में जिन कर्मियों अथवा शिक्षकों के वेतन भुगतान में कोई त्रुटि है, वे निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर निराकरण करा सकते हैं। दो जून को बिहारशरीफ अनुमंडल के शिक्षकों की वेतन त्रुटि को सुधारने का कार्य किया जायेगा। इसी प्रकार तीन जून को राजगीर अनुमंडल तथा चार जून को हिलसा अनुमंडल के शिक्षकों को बुलाया गया है।
वेतन में त्रुटि से परेशान नियोजित अथवा नियमित शिक्षक अपने-अपने वेतन में त्रुटियों को सुधार करा लें। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा इसके लिये जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर संबंधित शिक्षकों को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरिंजय कुमार ने बताया कि शिक्षकों की वेतन में त्रुटि संबंधी कई समस्याएं मौजूद हैं।