बिहारशरीफ | स्थानीय धनेश्वर घाट में पत्रकार स्वर्गीय कल्पना शर्मा का तीन दिवसीय पहली पुण्यतिथि भक्ति में वातावरण में गुरुवार को संपन्न हो गया. इस मौके पर आयोजित तीन दिवसीय अनुष्ठान के दौरान पूजा अर्चना श्रद्धांजलि जरूरतमंद महिलाओं के बीच वस्त्र, मास्क और सेनेटाइजर का वितरण के साथ-साथ गरीबों को भोजन वितरित किये गए। इस दौरान स्वर्गीय कल्पना शर्मा के पति वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा के द्वारा उनके दुख में शामिल होने आए लोगों के बीच स्मृति में स्वरूप तुलसी के पौधे का वितरण किया गया।
दरअसल कल्पना शर्मा नालंदा जिले की पहली महिला न्यूज़ एंकर के साथ साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उनका अहम योगदान रहा। कल्पना शर्मा दो दशक पूर्व इनरव्हील क्लब ऑफ बिहार शरीफ की सम्मानित सदस्य बनाई गई थी। पिछले कोविड के दौरान वे अपने आवास पर गरीबो के बीच तीन माह तक लगातार भोजन का वितरण किया। आर्थिक अभाव में जिंदगी बसर करने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने बच्चों को देश के उच्च शिक्षण संस्थान में शिक्षा दिलवाया।
इस तीन दिवसीय कार्यकर्म के दौरान पावापुरी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पी के चौधरी, उनकी धर्म पत्नी कविता चौधरी पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार, नेत्र चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार सिन्हा, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनीति सिन्हा, डॉ रवि चंद कुमार, डॉ विश्व प्रकाश, इनरव्हील क्लब बिहार शरीफ की अध्यक्ष मंजू प्रकाश, रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष अशोक कुमार, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष मधु कंचन, अशोक जैन, दीपक कुमार, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार, डॉक्टर ममता कौशांबी, आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार सिंह, जेडीयू नेता शशीकांत कुमार टोनी, ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह,
सोहसराय थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार, नालंदा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार, बिहारशरीफ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुनील कुमार रोटरी क्लब ऑफ तथागत के सचिव जोसेफ टीटी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर चंदेश्वर प्रसाद उनकी धर्मपत्नी कुमारी किरण, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रसाद राजकुमार उनकी धर्मपत्नी मीरा, रोटरी क्लब नालंदा के चार्टर प्रेसिडेंट अजय कुमार, प्रधानाचार्य सुनीता सिन्हा, डॉ इंद्रजीत कुमार, गोपाल प्रसाद, बिहारी जी, रविंद्र कुमार पंचम नारायण,पूर्व वार्ड पार्षद परमेश्वर महतो,
वीरायतन के प्रबंधक अंजनी कुमार, जेडीयू नेता बिपिन चंद्रवंशी, शिक्षाविद आशुतोष शरण, संजीव टीचिंग सेंटर के निदेशक संजीव सर, दैनिक भास्कर के व्यूरो प्रमुख सुजीत कुमार वर्मा, दैनिक जागरण के वरिष्ठ संवाददाता सुनील कुमार, संतोष कुमार, अविनाश पांडेय, ऋषिकेश, नीतीश कुमार, प्रशांत कुमार, हसनैन आलम, मफूज आलम, रजनीकांत, अनिल तनेजा, सुनील कुमार सोनी, अमृतेश कुमार,आशीष कुमार,पूर्व जिला परिषद सदस्य गौरी विश्वकर्मा निरंजन विश्वकर्मा, सिद्धनाथ विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, उमामाकांत विश्वकर्मा ,समेत जिले के कई पत्रकारों और बुद्दिजीवियो ने स्वर्गीय कल्पना शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।