नालंदा। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की आड़ में प्रवासी मजदूरों की चाहत कुछ ज्यादा ही बढ़ती जा रही है। ताजा मामला बिंद थाना क्षेत्र इलाके के कथराई स्थित गुरुकुल विद्यापीठ क्वारंटाइन सेंटर की का मामला है।
जहां देर रात प्रवासी मजदूरों के द्वारा मनपसंद खाने न देने को लेकर क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा किया। इस हंगामे को असमाजिक तत्त्वों का भी भरपूर सहयोग मिला। बिंद थाने की पुलिस टीम मौके पर जब पहुंचकर प्रवासी मजदूरों को समझाने गई तो इन मजदूरों ने बिंद थाना पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया।
इस हमले में बिंद थानाध्यक्ष राकेश कुमार और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं। मजदूरों के द्वारा क्वारंटाइन सेंटर में रखे खाने के बर्तन और अन्य सामानों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मौके की नजाकत को देखते हुए वहां से भागने में ही पुलिस टीम ने अपनी भलाई समझी।
प्रवासी मजदूरों के द्वारा एक होमगार्ड के जवान का हथियार और कारतूस भी छीन लिया। हालांकि पुलिस ने हथियार को सुबह बरामद कर लिया है। उपद्रवियों ने पुलिस जीप और BDO की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिल रही है इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहले से ही मजदूरों के द्वारा कचरे के अंबार को लेकर स्थानीय प्रशासन को सूचना बार-बार दिया जा रहा था।
जब प्रशासन के द्वारा इनकी बातों पर अमल नहीं किया गया तब इनका गुस्सा सातवे आसमान पर चढ़ गया जिसका नतीजा निकला। पुलिस टीम पर हमला की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार व डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
नालंदा से ऋषिकेश राज की रिपोर्ट
नालंदा की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ।