नालंदा में बनेगा पुल एप्रोच रोड, 241 लाख रुपये होंगे खर्च

बिहारशरीफ | नालंदा जिले के रहुई प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग एक सड़क का जीर्णोद्धार करते हुए कायाकल्प करेगा । वहीं अस्थावां प्रखंड में एक उच्चस्तरीय पुल का एप्रोच रोड बनायेगा, जिस पर कुल 241.297 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे। इसमें 2.835 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा। ग्रामीण कार्य विभाग के बिहारशरीफ डिवीजन के तहत रहुई प्रखंड में सोनसा-चुननूचक रोड से कुमरडीह मध्य विद्यालय तक 0.860 किमी लंबी पुरानी सड़क का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इस पर कुल 82.130 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।

कहाँ बनेगा सड़क एवं पुल

  1. रहुई प्रखंड में सोनसा-चुननूचक रोड से कुमरडीह मध्य विद्यालय तक सड़क
  2. अस्थावां प्रखंड के नोआवां रोड से नोआवां-सरबहदी गांव में पुल

यह ग्रामीण सड़क काफी जर्जर हालत में है, जिसे विभाग कायाकल्प करते हुए चकाचक करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सड़क का रखरखाव निर्माण कार्य के पूर्ण होने के बाद अगले पांच वर्षो तक संवेदक को करना है। जबकि, विभाग अस्थावां प्रखंड के नोआवां रोड से नोआवां-सरबहदी गांव में बना उच्चस्तरीय पुल तक एप्रोच रोड का निर्माण करायेगा। इस एप्रोच रोड की लंबाई 1.975 किलोमीटर की होगी। इसके निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए 159.167 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे।

इसका रखरखाव अगले पांच वर्षों तक निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद संवेदक को करना होगा। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। हर हाल में निविदा की प्रक्रिया 4 जुलाई तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। सोनसा-चुन्नूचक रोड से कुमरडीह सड़क का निर्माण 9 महीने में पुरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

वहीं नोआवां- रोड से नोआवां-सरबहदी उच्चस्तरीय पुल का एप्रोच रोड का निर्माण कार्य एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि सब कुछ ठीकठाक रहा, तो ससमय दोनों योजनाओं का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जायेगा। इसके अलावा भी और कई सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

Nalanda से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment