नालंदा में 86733 लोगों का बना राशन कार्ड, नवंबर तक मिलेगा मुफ्त अनाज

नालंदा | बिहारशरीफ कोरोना महामारी (Covid 19) के दौरान राशन कार्ड (Ration Card) से वंचित लोगों का जीविका एवं NULM (राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन) के माध्यम से सर्वे कराया गया था। सर्वेक्षण के बाद जिले के 56478 योग्य पाये गये लाभुकों को राशन कार्ड निर्गत कर दिया गया है। साथ ही RTPS के माध्यम से प्राप्त किये गये आवेदनों में से 30255 लाभुकों को राशन कार्ड निर्गत कर दिया गया है। दोनों को मिलाकर जिले में 86733 राशन कार्ड निर्गत किये गये हैं।

इन राशन कार्डों (Ration Card) को लाभूकों कों के बीच वितरित किया जा रहा है। जिले में अब तक 75744 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं। बाकी बचे लाभुकों को दो से तीन दिनों में राशन कार्ड वितरित कर दिया जायेगा। वितरित किये जा रहे 86733 राशन कार्ड में विभाग द्वारा 241712 यूनिट का आवंटन उपलब्ध कराया गया है,

जो E-Pos के माध्यम से माह July 2020 से प्रारंभ कर दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत PPH परिवारों के प्रत्येक लाभुक को प्रति यूनिट तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं दिया जाता है। चावल तीन रूपये किलो एवं गेहूं दो रुपये किलो मिलता है। इसी प्रकार अंत्योदय योजना के परिवारों को प्रति कार्ड 21 किलो चावल एवं 14 किलो गेहूं मिलता है। इस योजना में भी चावल तीन रुपये किलो एवं गेहूं दो रुपये किलो दिया जाता है।

Nalanda News - नालंदा न्यूज़ | Nalanda News in Hindi, नालंदा समाचार, Latest Nalanda Hindi News

नवंबर तक मिलेगा मुफ्त अनाज

DM Nalanda योगेंद्र सिंह  ने बताया कि निर्देश के अनुसार Covid-19 महामारी को देखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अतिरिक्त सभी कार्डधारियों को चाहे वह अंत्योदय के लाभार्थी हों या पीएचएच के लाभार्थी, सभी को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत माह नवंबर 2020 तक मुफ्त खाद्यान्न दिया जाना है। चावल, गेहूं के अलावा प्रत्येक राशन कार्डधारी को एक किलो दाल भी मुफ्त में जून माह 2020 से दिया जा रहा है।

पूर्व के माह में इस योजना के तहत सिर्फ पांच किलो चावल मुफ्त दिया जाता था, जबकि जुलाई माह से चावल एवं गेहूं दोनों मुफ्त में दिया जा रहा है, यदि किसी लाभुकों को किसी प्रकार की शिकायत हो तो अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ- 9473191216, अनुमंडल पदाधिकारी, हिलसा- 9473191218 व अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर के 9473191217 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment