नालंदा में ट्रैक्टर मालिक ने जेई को जमकर पीटा, जानिए पूरा मामला…

नालंदा | इस्लामपुर बाजार के बुढ़ानगर मोहल्ले में गुरुवार को जुर्माना मांगने पर ट्रैक्टर मालिक व चालक ने नगर पंचायत के जेई रवि रंजन को पीटकर जख्मी कर दिया। इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।

जेई ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मियों के साथ मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूल रहे थे। उसी दौरान एक ट्रैक्टर चालक से जुर्माना देने को कहा गया। जुर्माना देने की बजाय उसने ट्रैक्टर के मालिक भारती रंजन को बुला लिया। उसने मारपीट कर उन्हें जख्मी कर दिया। इधर, ट्रैक्टर मालिक का आरोप है कि जुर्माना के रूप में 500 रुपये की मांग की गयी थी। विरोध करने पर जेई ने कर्मियों के पीटने का आदेश दे दिया।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment