जानिए नालंदा के डाकघरों में कब से बिकेगा सैनिटाइजर, खादी मास्क, गमछा व हैंडवॉश

बिहारशरीफ । नालंदा जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व इस महामारी से निबटने के लिए प्रयासरत हैं। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क, हैंड वॉश, हैंड सैनिटाइजर आज दैनिक जरूरत की चीजों में शामिल हो चुका है। इस महामारी से बचाव के लिए डाक विभाग भी डाकघरों से इन जरूरतों की बिक्री शुरू करने जा रही है। कोरोना शॉप पर ये चीजें मिलेगी। बाजार में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ी है।

डाक विभाग द्वारा डाकघरों में कोरोना से बचाव की सामग्री मास्क, सैनिटाइजर, हैंडवॉश, काढ़ा, रुमाल व गमछा की बिक्री सस्ते दर पर शुरू की गयी है। ये सभी कस्तूरबा गाँधी ग्रामोद्योग संस्थान द्वारा तैयार किये गये हैं और उत्तम गुणवत्ता वाले हैं।  पटना के कई डाकघरों में इसकी बिक्री मंगलवार से शुरू हो गयी है। इसकी जानकारी देते हुए डाक महाध्यक्ष पूर्वी क्षेत्र अनिल कुमार ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर बिहार के 54 और डाकघरों में इसकी बिक्री शुरू कर दी जायेगी।

डोरस्टेप डिलिवरी की भी तैयारी

जल्द ही सभी डाकघरों में इन सामग्रियों की बिक्री शुरू हो जायेगी। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के आग्रह पर डाकिया के माध्यम से उनके द्वारा ऑर्डर की गयी सामग्री घर तक पहुंचायी जायेगी। उन्होंने बताया कि एक छत के नीचे कोरोना से बचाव की सारी सामग्री उत्तम क्वालिटी की मिलेगी।

ये सारे सामान खादी इंडिया व कस्तूरबा खादी ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित है। यह मेक इन इंडिया एवं आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को कोरोना से बचाव की सामग्री खरीदने के लिए दुकान दर दुकान भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उचित दाम पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री एक ही छत के नीचे मिलने से लोगों को सहूलियत होगी।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment