हरनौत (नालंदा) | मुआवजा को लेकर NH 30A का निर्माण काम दो जगह अधूरा है। इसके चलते सरपट दौड़ते वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग जाता है। उबड़ खाबड़ सड़क में कभी-कभी छोटे वाहन फंस जाते हैं। पटना से चलने के बाद दनियावां के रास्ते हरनौत, सकसोहरा होते हुए शेखपुरा, जमुई को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। तीन जगहों को मिलाकर लगभग आधा किलोमीटर सड़क का काम बाकी है।
दो जगह वाहनों के रफ़्तार पर लगता है ब्रेक
थाना क्षेत्र के किचनी गांव के पास मुआवजा विवाद को लेकर दो जगह ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया है। इसके चलते बरसात के दिनों में छोटी छोटी गाड़ियां गड्ढे में फंस जाती है। लोग घंटों सड़क जाम में फंस जाते हैं। हरनौत से पश्चिम नीमाकोल के पास पुल निर्माण अधूरा रहने व कुछ दूर सड़क चौड़ीकरण कर नया पुल से नहीं जोड़ने के चलते सरपट वाहन नहीं चल पा रही है।
कनीय अभियंता संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि मुआवजा विवाद को लेकर दोनों जगह सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है। जिला भू अर्जन कार्यालय में जमीन का मामला चल रहा है। रिपोर्ट आने के बाद लगभग आधा दर्जन किसानों का मुआवजा देकर सड़क निर्माण का काम पूरा किया जाएगा।