सैनिक स्कूल नालंदा में आज से छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू

दीपक विश्वकर्मा (नालंदा) | महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और इसी के तहत झारखंड के तिलैया, बिहार के गोपालगंज और सैनिक स्कूल नालंदा में छात्राओं की पढ़ाई आज से शुरू कर दी गयी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार में दो और झारखण्ड के एक सैनिक स्कूल में लड़कियों की पढ़ाई का ऐलान किया है। हालांकि केंद्र सरकार द्वारा पहले ही बेटियों को सैनिक स्कूल में पढ़ाने का ताना-बाना बुन दिया था और सैनिक स्कूल में इसकी तैयारी पहले से कर ली गई थी।

सैनिक स्कूल नालंदा के प्रिंसिपल कर्नल तामोजित विश्वास ने सरकार के इस फैसले को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि हमारे स्कूल में छात्राओं के रहने की अस्थाई तौर पर अलग महिला छात्रावास की व्यवस्था की गई है जिसके लिए वार्डन से लेकर शिक्षक तक सभी महिलाएं हैं जो बिल्कुल तैयार हो चुकी है केवल इंतजार है छात्राओं के आने का।

Sainik School Nalanda

उन्होंने बताया की सैनिक स्कूल के इंट्रेंस इक्जाम में विभिन्न क्षेत्रो की करीब साढ़े पांच सौ से अधिक छात्राएं शामिल हुई थी जिनमेंसे 10 छात्राओं का चयन किया गया है। जिनका आज से ऑनलाइन क्लास शुरू कर दिया गया है। इतनी बड़ी संख्या में छात्राओं का परीक्षा में शामिल होना निश्चित तौर पर उनके देश सेवा के जज्बे को दर्शाता है।

इधर व्हीज कीड्स प्ले स्कूल की प्रिंसिपल संतोष सिन्हा भी सरकार के इस कदम को बड़ा कदम बता रही हैं। दरअसल पूर्व में सैनिक स्कूलों में केवल छात्रों का ही एडमिशन हुआ करता था, मगर अब छात्राएं भी इस स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर देश सेवा में अपना योगदान दे सकेंगीं।

Share on:

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment