बिहारशरीफ | अब नालंदा के लोगों को कोरोना टेस्ट (Covid-19) रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सोमवार से रैपिड टेस्ट किट से जांच शुरू कर दी गई है। पहले दिन सोहसराय मोहल्ले में कैंप लगाकर करीब 25 लोगों की जांच की गई है । इसमें 3 लोगों की रिपोर्ट टेस्ट पॉजिटिव आयी।
बिहारशरीफ सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रामकुमार प्रसाद और डॉ अशोक कुमार ने बताया कि इस किट के माध्यम से महज आधे घंटे के भीतर रिपोर्ट का पता चल जाता है। जिन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है उनके सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा जाएगा।
चिकित्सक और कर्मियों की बनी टीम
सिविल सर्जन डॉ राम सिंह ने बताया कि इस किट के माध्यम से सर्वप्रथम कंटेंमेंट जोन के लोगों की जांच की जाएगी। अभी जिले में 500 किट भेजी गयी है। इसमें सदर अस्पताल के दो चिकित्सक डॉ रामकुमार और डॉ अशोक कुमार, लैब टेक्नीशियन प्रमोद कुमार, जगत नारायण के अलावा 7 एएनएम को लगाया गया हैं। कर्मी चिन्हित जगहों पर जाकर लोगों का सैंपल कलेक्शन करेंगे । इससे समय की बचत होगी और लोग मानसिक तनाव से भी बचेंगे।
रिपोर्ट जानने के लिए लोगों में दिखी आपाधापी
सोहसराय में सोमवार को रैपिड किट के माध्यम से 25 लोगों की जांच की गई । महज आधे घंटे के भीतर रिपोर्ट पाकर मोहल्ले वासी काफी खुश दिखे । हालांकि रिपोर्ट जानने के लिए लोगों में आपाधापी की स्थिति दिखी। मोहल्लेवासियों ने बताया कि अगर इसी तरह जल्द परिणाम मिल जाए तो लोग मानसिक तनाव से बच सकते हैं । मगर अब तक ऐसा नहीं होता था । सैंपल देने के बाद कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता था।