Nalanda : थरथरी में अनहोनी को दावत दे रहे जर्जर सड़क के गड्ढे

नालंदा | थरथरी प्रखण्ड क्षेत्र के खरनैया मोड़ से अमेरा गांव तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है। सड़कों पर कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं। कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं। पांच वर्ष पहले प्रधान मंत्री सड़क योजना से सड़क बनाई गयी थी। जब से आज तक मरम्मत नहीं करायी जा सकी है। सड़क पर बने गड्ढे किसी बड़ी घटना को दावत दे रहे हैं।

ग्रामीण मिक्की पटेल, संजय पासवान, जगरनाथ साव, पप्पू साव, नवल किशोर प्रसाद, राजदेव पासवान ने बताया कि कहा कि सड़क की मरम्मत के लिये जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया गया है। लेकिन, विभाग मौन है। तीन साल पहले जिले के सांसद कौशलेंद्र कुमार की गांव में सभा हुई थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि सड़क की मरम्मत विभाग द्वारा करा दी जाएगी। लेकिन, आज तक नहीं हो सकी।

वहीं अमेरा गांव निवासी शंकर शरण, सन्नी सिंह, दयानंद सिंह ने बताया कि इसी जर्जर सड़क के होने से अमेरा बीएड कॉलेज के बच्चे को थरथरी जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। लोगों को थरथरी बाजार जाने के यही एकमात्र सड़क है। जर्जर हालत होने के कारण कई घटनाएं भी हो चुकी हैं। लेकिन विभाग की नींद अभी तक नहीं खुली है।

क्या बोले अधिकारी: कनीय अभियंता सीजीएम महाराणा ने कहा कि अमेरा सड़क की मरम्मत कराने के लिए विभाग प्रयासरत है। सड़क की मरम्मत हर हाल में करायी जाएगी।

Nalanda Reporter is Bihar Leading Hindi News Portal on Crime, Politics, Education, Sports and tourism.

Leave a Comment